खरसिया में धूमधाम से निकली भोले बाबा की बरात, शिव भक्ति के रंग में सरोबार हुआ खरसिया…
खरसिया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर 1 मार्च को भगत तालाब स्थित ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक शिव मंदिर जो की संपूर्ण अंचल में मछली तालाब के नाम से भी प्रसिद्ध है, इस तालाब की रंगीन मछलियों को देखने दूर-दूर से लोग खरसिया आते हैं। इसी प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ अजन्मे अविनाशी आदि योगी देवाधिदेव महादेव के मंदिर से महा शिवरात्रि पर्व पर धूम धाम से भोले बाबा की बारात निकली बारात में नाग,नागिन,नर मुंडो की माला धारण किए हुए भोलेनाथ देवी देवताओं डाक पिशाचिनी के रूप में सजी-धजी झांकियों के साथ नंदी बैल पर बाबा भोलेनाथ सवार थे।


भोले बाबा की बारात शिव मंदिर से निकल कर संपूर्ण खरसिया नगर का भ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची जहां बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती जी की महाआरती की गई ततपश्चात प्रसाद वितरण किया गया। यहां बताते चलें कि खरसिया नगर में कई वर्षों के बाद बाबा की बारात निकली है धन्य है खरसिया की धार्मिक धरा और यहां के रहवासी जो धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बारात में सभी राजनीतिक दलों के नेता सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक संगठन सहित बच्चे बूढ़े और जवान शामिल हुए खरसिया के इतिहास में पहली बार इतनी भारी तादाद में भक्तों की भीड़ किसी कार्यक्रम में शामिल हुई । भोले बाबा माता पार्वती की अदभुत झांकियों के रूप में सजे हुए थे जो संपूर्ण नगर वासियों का मनमोह रहे थेल झांकियों में गायत्री राजेश केसरवानी का विशेष योगदान था,संपूर्ण नगर दुल्हन की तरह सजा हुआ था ,भोले बाबा की बारात में बच्चे महिलाएं एवं पुरुषों की बड़ी संख्या उत्साह के साथ बाबा भोलेनाथ की भक्ति में सराबोर थी.


भोलेनाथ की बारात का स्वागत लक्ष्य इंटर ,नारायणी हार्डवेयर, बालाजी हाडवेयर अग्रेसन चौक समिति गायत्री मंदिर, भाजपा युवा मोर्चा स्टेशन चौक, शिव मंदिर निकुंज सराफ, रोटरी क्लब श्याम मित्र मंडल, श्याम कुटुम्ब,अग्रवाल दुर्गा सहित अनेक समाजिक संगठनों के द्वारा जगह जगह पानी, कोल्ड ड्रिंक, नाश्ता एवं जूस के साथ किया गया। भोलेनाथ की बारात में शिव परिवार के पुरषोत्तम अग्रवाल, विजय मिले, सुनील अग्रवाल पत्रकार, पार्षद दीनदयाल अग्रवाल, सुरेश शर्मा, सुरेश शम्भू, श्याम सुंदर अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, आकाश शर्मा, मनोज अग्रवाल, विकाश कबूल पुरिया, कन्हैया राठौर सहित शकुंतला देवी अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, शशिकला अग्रवाल सहित सभी शिव परिवार के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा इन सभी की तन मन धन से की गई मेहनत का ही फल है जो बहुत ही कम समय में इतनी विशाल बारात का आयोजन करने में शिव परिवार पूर्ण रूप से सफल रहा, साथ ही राजेश अग्रवाल घंसू , अशोक पत्रकार, रामनारायण सोनी सन्टी बारात में शुरुआत से ही अपनी टीम के साथ लगे रहे और बारात की व्यवस्था बनाएं रखने में अपना सहयोग प्रदान किया.

