होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न….शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील….

होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न….शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील….

खरसिया। होली के पर्व को शांति और हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर दिनांक 14 मार्च को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे त्यौहार को सन्ति और भाई चारे के साथ मनाने को लेकर नगर के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिको  से चर्चा की गयी और उनके सुझाव लिए गए ।
विदित हो की आगामी दिनांक 17 मार्च को होली का पर्व है और उसके अगले दिन 18 मार्च को रंग खेला जाएगा, विगत वर्षों से कोरोना का कहर झेल रही आम जनता इस वर्ष इस त्यौहार को धूमधाम के साथ मनाना चाहती है और इस रंगों के इस त्यौहार में किसी असामाजिक तत्वों की वजह से भंग न पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली हैं।

 बैठक में निर्णय लिया गया की सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढाया जाएगा तथा सामाजिक तत्वों पर नजर रखकर कार्यवाही की जाएगी । पुलिस टीमें द्वारा प्रतिदिन दुपहिया वाहनों की जांच की जावेगी, नशे में वाहन चलाने वाले और मॉडिफाई सैलेंसर वाले वाहनों पर कार्रवाई की जावेगी साथ ही  नशा करके वाहन चलाने वाले एवं तीन सवारी मोटरसाइकिल के साथ साथ कानफोडू बाजा पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।

अधिकारीयों ने अस्पताल में आपातकाल व्यवस्था दुरुस्त रखने सहित होलिका दहन करने वाले स्थान में विद्युत् व्यवस्था तथा पुलिस बल की व्यवस्था करने के भी निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए, गौरतलब है की इस बार होलिका दहन का मुहूर्त रात लगभग 1 बजे है जिसके लिए टाउन हाल मैदान में बिजली पानी एवं सुरक्षा की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। बैठक में उपस्थित अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों ने नगर वासियों को होली की अग्रिम बधाई देते हुए शांति और सौहार्द के साथ होली का पर्व मनाने की अपील की है।  बैठक में अभिषेक गुप्ता (एसडीएम), श्रीमती निमिषा पांडेय (एसडीओपी) सहित थाना, चौंकी, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, विद्युत विभाग, सहित जनप्रतिनिधिगण, वार्ड पार्षद, पत्रकारगण और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

पारम्परिक रंग तथा गुलाल से ही खेले होली – प्रेस क्लब खरसिया

प्रेस क्लब खरसिया ने होली के इस पर्व की नगर वासियों को बधाई देते हुए अपील की है की रंगों के इस पर्व को पारम्परिक रंगों तथा गुलाल के साथ ही मनाये, नुकसान दायक रंगों अथवा केमिकल युक्त रंग गुलाल का प्रयोग न करें।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *