महाशिवरात्रि पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भगवान भोलेनाथ का प्रसाद….

खरसिया । भगवान भोलेनाथ के महा पर्व महा शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर भगत तालाब में शिव भक्तों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शिव परिवार के सदस्यों सहित नगरवासियों के सहयोग से आयोजित इस भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान् भोलेनाथ का प्रसाद रूपी भंडारा ग्रहण किया।

महाशिवरात्रि के अगले दिन आयोजित इस भंडारे में सम्पूर्ण खरसिया नगर को आमंत्रित किया गया था, भंडारे के आयोजन में शिव परिवार के सदस्यों सहित नीरज पिलानिया, विकाश कबूलपुरिया, मोंटी चूड़ी, विकाश भक्कू, नवल अग्रवाल, संजय, नीरज गर्ग, शिव अग्रवाल,गोल्डी नटराज, विकाश बंसल का सराहनीय योगदान रहा ।