छत्तीसगढ़ में चल रही परिवर्तन की आंधी, अमर पारवानी की जीत सुनिश्चित- अशोक अग्रवाल

खरसिया।
जय व्यापार पैनल के अशोक अग्रवाल (पत्रकार) खरसिया ने बताया कि अमर पारवानी ने हमेशा व्यापारियों की हित की लड़ाई लड़ी है तथा रायगढ़ जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ में अमर पारवानी एवं उनके जय व्यापार पैनल का जोर चल रहा है व उनकी जीत सुनिश्चित है क्योंकि उन्हें व्यापारी मतदाताओं का अपार स्नेह मिल रहा है। अग्रवाल ने यह भी बताया की छत्तीसगढ़ के साथ-साथ विशेष तौर पर रायगढ़ जिले में चेंबर के सदस्य नाम मात्र के होने के कारण व्यापारी जगत में रोष है जिसके कारण चुनाव पश्चात छत्तीसगढ़ सहित विशेष रूप से रायगढ़ जिले में व्यापक स्तर पर चेंबर का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और उसके पश्चात ही प्रजातांत्रिक ढंग से निर्वाचन के माध्यम से जिले एवं नगर इकाइयों का गठन किया जाएगा। अंत में अशोक अग्रवाल ने चेंबर के सभी मतदाता भाइयों से अपील की है कि जय व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों को दिया छाप में अपना वोट दे कर परिवर्तन की चल रही इस आंधी में अपना अहम योगदान देंवे।