33 बड़े बकायादारों के कनेक्शन कटे, 39 बकायादारों ने ऑन द स्पॉट भुगतान किया…

चंद्रपुर। आज दिनांक 04 मार्च 2021 को जांजगीर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री मनीष तनेजा के दिशा निर्देश एवं कार्यपालन अभियंता सक्ती श्री यू के शुक्ल के मार्गदर्शन में सहायक अभियंता डभरा श्री एच एस राठौर के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता चन्द्रेश कुमार पाटकर, गजाधर प्रसाद सिदार, खगेश नेताम, अमित नेताम, सुनील कुमार नाग एवं बिनय चंद लकड़ा अपने वितरण केंद्रों के दल सहित चन्द्रपुर वितरण केन्द्र के अंतर्गत सघन विद्युत विच्छेदन एवं बकाया बिजली बिल वसूली अभियान में कार्यवाही के दौरान 39 बकायादारों के 587360 रुपए ऑन द स्पॉट जमा करवाये गए।
इसके अलावा 33 बकायादारों के जिनकी बिल राशि 773360 रुपए थी, द्वारा बिल भुगतान न करने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। वहीं दो बकायादारों के खिलाफ विद्युत चोरी का प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है।