देश के प्रसिद्ध भजन गायक आ रहे 8 मार्च को खरसिया में,एक शाम हारे के सहारे के नाम…

खरसिया।
प्रातः 9 बजे गायत्री मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाल कर श्री श्याम मंदिर स्टेशन चैक जाएगी तथा श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर छप्पनभोग लगाया जाएगा वही भव्य आकर्षक दरबार स्थापित कर अखंडज्योत जलाई जाएगी भक्तों के लिए श्याम रसोई का प्रसाद भी उपलब्ध रहेगा। भक्त दूर दूर से 8 मार्च को खरसिया आएंगे भजन का रसपान करने। माधव बंसल, नंदू गर्ग, मिंटू सोनी, आशीष गोयल, हर्ष अग्रवाल, कृष्णा गोयल, ईशान अग्रवाल, मोनू शर्मा, हिमांषु गोयल, चाहत अग्रवाल, देव बंसल, केशु बंसल, यश मंत्री, नकुल अग्रवाल, अंशुमन अग्रवाल, वंश गर्ग, लक्की अग्रवाल, नंदू शर्मा, आकाश, चीटू, कुश शर्मा, मुनमुन अग्रवाल, कान्हा गर्ग, पीयूष गर्ग, संस्कार अग्रवाल, कान्हा, श्याम कबुलपुरिया, रमेश अग्रवाल, सहित श्री श्याम मित्र मंडल के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जी जान से लगे हुए है।