होटल व्यवसायी ने उठाया सवाल, सोशल मीडिया में किया वायरल, कहा सबकुछ बंद तो टैक्स चालू क्यों ? हम सहयोग को तैयार लेकिन………

होटल व्यवसायी ने उठाया सवाल, सोशल मीडिया में किया वायरल, कहा सबकुछ बंद तो टैक्स चालू क्यों ? हम सहयोग को तैयार लेकिन………

रायगढ़ के ट्रिनिटी होटल संचालक शरणदीप सिंह ने सरकार का ध्यान व्यापारियों की समस्यायों की ओर खींचते हुए सरकार से सवाल किए हैं। उनका कहना था कि जबकि हमारा व्यापार बंद है हमें राहत पैकेज क्यों नहीं। टैक्स से हमें छूट क्यों नहीं। 

ये है वायरल मैसेज-

सभी व्यापारियों से निवेदन

मान्यवर प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी,

आपने 14 अप्रैल तक पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की और सभी से ऑफिस, दुकान, कारखाने बन्द रखने का आग्रह किया।

हम जानना चाहते हैं कि आप मालिकों के बारे में क्या सोचते हैं:? जिस व्यापारी वर्ग से आप त्याग चाहते हैं, उन्हें सहयोग की आपकी क्या योजना है:? क्योंकि बन्द की घोषणा हो गई है,और व्यापार ठप्प हैं, व्यापारी कैसे गुजारा करेंगे?

वेतन – चालू:
बिजली बिल – चालू
टैक्स – चालू
बैंक का ब्याज – चालू
GST – चालू
PF – चालू
ESIC – चालू
संपत्ति कर – चालू

हमारे लिए कोई राहत नहीं, हमें 30 अप्रैल तक घर में रहकर सहयोग करने में भी कोई आपत्ति नहीं, यदि सरकार यह बोझ हटा दे; सरकार समझौता करे, और राहत को सभी व्यापारों तक बढ़ाये।

– सभी औद्योगिक, कमर्शियल, बिजली बिल अगले 6 महीने के लिए आधे कर दिये जाएँ।

– अगले 3 महीने तक GST का 50% कंपनी अपने पास ही रखे।

– अगले 3 महीने तक ब्याज न देने की छूट दी जाय।

– सभी बैंकों और NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय निगम) को दी जाने वाली मासिक किश्त अगले 3 महीने के लिए स्थगित की जाय, विलम्ब पर किसी प्रकार का चार्ज न लगाया जाय।

– अगले 3 महीने तक कर्मचारियों का P.F. (भविष्य निधि) कम्पनी नहीं, सरकार वहन करे।

– अगले 3 महीने तक कर्मचारियों का ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) का हिस्सा कम्पनी नहीं, सरकार वहन करे।

– वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सभी व्यापारिक संपत्तियों पर संपत्ति कर आधा कर दिया जाय।

जिस प्रकार आप किसानों को अकाल में ब्याज से मुक्ति देते हैं, यह समय हम व्यापारियों के लिए भी व्यापार नहीं होने से अकाल ही है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *