रायगढ़ जिले की बदहाल सड़कों से नाराज़ मुख्यमंत्री ने पी डब्ल्यू डी प्रमुख अभियंता को निपटाया….

रायगढ़ जिले की बदहाल सड़कों से नाराज़ मुख्यमंत्री ने पी डब्ल्यू डी प्रमुख अभियंता को निपटाया….

रायगढ़। जिले की खराब सड़को की पहली गाज छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण प्रमुख अभियंता वी के भतपहरी पर गिरी है।
मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की नराजगी के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। अब उनका कार्यभार मुख्य अभियंता के के पिपरी संभालेगें। पिछले दिनो सी एम भूपेश बघेल 3 दिनों के रायगढ़ प्रवास पर आये थे इस दौरान उन्होनें लैलूगा खरसिया व धर्मजयगढ़ विधान सभाओं में लोगों से भेट मुलाकत की थी। जिसमें उन्हें जिले की बदहाल सड़को का हाल देखने सुनने को मिला था। जिसके लिये सी एम ने अधिकारियों को बुरी तरह फटकार लगाते हुये सड़को को जल्द बनाने के निर्देश दिये। इस दौरे में उनके साथ लोक निर्माण विभाग सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी भी थे। सी एम ने लोगो को अश्वस्त किया था की बरसात के बाद सड़को की हालत सुधारी जायेगी। लोक निर्माण विभाग में इस तरह अधिकारियों को बदलने का सिलसिला पुराना हैं। इसके पहले मंत्री से हुए विवाद पर वी के अग्रवाल को भी हटाया गया था । उस समय भतपहरी को जिम्मेदारी सौपी गयी थी । परंतु इस बार वी के भतपहरी ही मुख्यमंत्री की नराजगी का शिकार हो गये।

छ.ग. में सड़को की बदहाली की बात करें तो ऐसी बहुत सी सड़क हैं जिसमें 2 से 4 फीट के बड़े बड़े गड्ढें हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में सड़को की हालत बेहद खराब हैं खस्ताहाल सड़को पर लोगों का आवागमन कठिन हो गया है। इसके लिये काग्रेंस की अनदेखी को जिम्मेदार म‍ाना जाता हैं जिसने भाजपा की बिदाई के बाद कभी सड़को की सुध नहीं ली जिसकी वजह से सड़को की हालत इतनी खराब हुयी। अब तक मुख्य मंत्री इस जमीनी हकीकत से बेखबर थे, क्योंकी वे हेलीकाप्टर व हवाई जहाजो से दौरा करते थे। पहली बार सी एम भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले में हेलिकॉप्टर एवम सड़क मार्ग कार से भी सफर किया, तो उन्हे बदहाली का एहसास हुआ की जनता किस कदर परेशानी व कष्ट झेल रही है। अगले साल छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव होने हैं ऐसे में यदि सड़को की हालत को नहीं सुधारा गया तो काग्रेंस को बडा़ राजनैतिक नुकसान झेलना पड़ सकता हैं। भूपेश बघेल यह अच्छी तरह जानते हैं इसलिये वे सड़को को सुधारने की कवायद में जुट गयें हैं , जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही हो रही है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *