छात्राओं के MMS वायरल होने के बीच विश्वविद्यालय के अंदर का वीडियो आया सामने…

मोहाली. निजी यूनिवर्सिटी से छात्राओं के नहाते हुए वीडियो (CHANDIGARH UNIVERSITY VIDEO) वायरल होने के बीच अब विश्वविद्यालय के अंदर का वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हरकत पर हॉस्टल वार्डन किस तरह MMS बनाने वाली लड़की की क्लास लगा रही है. लड़की के इस कारनामे से वार्डन समेत अन्य छात्राओं में बेहद नाराजगी है. वहीं लड़की ने ये दावा किया है कि किसी लड़के ने ऐसा करने के लिए उसे प्रेशराइज किया, उस पर दबाव डाला. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

पुलिस और मीडिया को पैसे देकर मामला दबाने का आरोप
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्टूडेंट्स पर मामले को दबाने का दवाब बना रहा है. छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की. लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद भड़के स्टूडेंट्स ने शनिवार देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (#chandigarhuniversity) को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. बताया जा रहा है कि जिस लड़की ने ये वीडियो बनाया है, उसे हॉस्टल के एक कमरे में बंद करके रखा गया है. ताकि उस पर हमला न हो जाए. इस बीच ये आरोप लगाया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामला दबाने के लिए पुलिस और मीडिया को पैसे देकर वापस भेज दिया है.