देश में बीते 24 घंटे में अब तक का सबसे अधिक 35 लोगों की मौत और 773 नए मामले सामने आये, अब तक 5000 से ऊपर हुए संक्रमित

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरनाक अब हर दिन तेजी से अपनी पैठ बना चुका है, इस वायरस से बीते 24घंटों में अब तक का सबसे अधिक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 773 नये मामले आये है। अब तक 5009 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 4312 मामले सक्रिय हैं, वहीं इस खतरनाक वायरस से अब तक 159 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 392 लोग ठीक हो चुके हैं। इस वायरस ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में लोगों को अपनी चपेट में लिया है आज 150 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इसी के साथ राज्य में 1,018 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं
देश में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 773 नए मामले सामने आए और इसी दौरान 35 लोगों की मौत हो गई।
कुछ दिन में संक्रमितों की संख्या दुगनी हुई
बता दें कि देश में बहुत ही तेजी से कोरोनावायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है, 3 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक इससे संक्रमित लोगों की संख्या में काफी बढ़त हुई है। 3 अप्रैल की बात करें तो इस दिन देश में करोना संक्रमित की संख्या 2547 थी वहीं 62 लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि 7 अप्रैल की बात करें तो इस दिन देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4281 पर पहुंच चुकी है। वहीं इस वायरस से 124 लोगों की मौत हो गई है, कुछ दिनों में यह संख्या दुगनी हो गई है जो देश की चिंता बढ़ा रहा है।
केंद्र और राज्य सरकार कर रही कोरोना से बचाव के कोशिश
देश में अब तक 1,07,006 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है, इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार हर दिन इससे लड़ने के लिए काम में जुटी है भारतीय रेलवे ने 2500 कोच में 40 हजार आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। वहीं खतरे को देखते हुए आईआरसीटीसी की तीन निजी ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है। लॉक डाउन में फंसे लोगों को मणिपुर सरकार ने 2000 रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा बिहार सरकार ने भी बाहर फंसे मजदूरों और जरूरतमंदों को उनके अकाउंट में 1000 रुपये ट्रांसफर किया है।
दिल्ली में 550 लोग हुए संक्रमित
देश में बढ़ते मामले में एमपी के इंदौर में 22 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं इसके बाद ही जिले में संस्कृतों की संख्या 173 हो गई है जबकि वहां 15 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है, तेलंगाना में 30 दिन की बच्ची समेत तीन लोगों में करोना के लक्षण दिखे हैं। यह सभी तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए थे। महबूब नगर में इसी के साथ 10 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इतना ही नहीं गुजरात में एक 14 महीने की के बच्चे की मौत भी कोरोना से हुई है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां करो ना भारत के 25 नए मामलों के साथ संक्रमित ओं की संख्या 550 हो गई है जिसमें से 331 मामले तबलीगी जमात के लोगों से जुड़े हैं।