कोरोना बिग ब्रेकिंग: एक और संक्रमित मिला… रायपुर का है मरीज.. एम्स में किया गया दाखिल

रायपुर। कोरोना संक्रमण से एक और प्रभावित मरीज़ मिला है। यह मरीज़ रायपुर का ही निवासी बताया गया है। रिपोर्टे पॉजिटिव आने के बाद मरीज के परिवार के अन्य सदस्यों को भी होम आइसोलेशन पर रहने की हिदायत दी गई है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के रोहिणीपुरम इलाके में कंचनगंगा सोसाइटी की रहने वाली युवती कुछ दिन पहले यूके से आई थी, जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया था । लक्षण के आधार पर इसने एम्स में सैम्पल जांच के लिए दिया था, जिसके बाद इस युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । फिलहाल उस युवती के परिवार के अन्य सदस्यों को भी होम आइसोलेशन पर रहने की हिदायत दी गई है। इस मरीज़ के साथ छत्तीसगढ़ के कुल मरीज की संख्या अब सात हो गई है। विदित हो कि, कल ही दो मरीज़ स्वस्थ्य होकर घर रवाना कर दिए गए थे, टेस्ट के बाद पॉज़िटिव पाए गए मरीज़ के संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है।