होम आइसोलेशन की अवधि 14 से बढ़कर 28 दिन की हुई

कांकेर। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अन्य देश एवं प्रदेश से आए हुए नागरिकों को होम आइसोलेशन में रहने की अवधि को 14 दिन से बढ़ाकर अब 28 दिन कर दिया गया है। उक्त आशाय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएल उईके की ओर से दी गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति होम आइसोलेशन में है, वे होम आइसोलेशन में ही बने रहे।