देश का पहला कोरोना टेस्टिंग किट बनाने वाली महिला को उद्योग जगत के दिग्गजों ने किया सलाम

देश का पहला कोरोना टेस्टिंग किट बनाने वाली महिला को उद्योग जगत के दिग्गजों ने किया सलाम

देश का पहला कोरोना टेस्टिंग किट विकसित करने वाली महिला मिनल दाखवे भोसले की भारतीय उद्योग जगत ने बड़ी सराहना की है। आनंद महिंद्रा ने कहा है कि उन्होंने देश को आशा की एक किरण दिखाई है।

बिज़नस ET

बिज़नस न्यूज़

कमाएं-बचाएं

फोटो

शेयर बाजार

प्रॉपर्टी

इनकम टैक्स

कमोडिटीज़

ईटी की पाठशाला

बजट 2020

विडियो

ऑटो

Hi User

लॉग-इन

 

ब्रीफ

कोरोना वायरस

राशिफल

भारत

मेट्रो

फोटो मज़ा

Viral अड्डा

मूवी

टेक

लाइफस्टाइल

फोटो धमाल

दुनिया

राज्य

खेल

रेसिपी

NBT शॉप

टीवी

विडियो

भोजपुरी

बजट

जोक्स

एजुकेशन

ऑटो

यात्रा

बिज़नस ET

विचार

अन्य

प्रदूषण जांचें

कार्टून

चुनाव

दिल से दिल्ली

मौसम

अपना बाजार

देश का पहला कोरोना टेस्टिंग किट बनाने वाली महिला को उद्योग जगत के दिग्गजों ने किया सलाम

इस स्टोरी में यह बताया गया है कि किस तरह भोंसले ने प्रिग्नेंसी की अवस्था में रहने के बावजूद दिग गए डेडलाइन के भीतर टेस्ट किट को तैयार कर लिया। एक बच्ची को जन्म देने के एक दिन पहले उन्होंने राज्य के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी (NIV) को अपनी जांच किट को सौंप दिया। उनके इस सराहनाभरे काम ने भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों का दिल जीत लिया।

आनंद महिंद्रा उनके इस काम की सराहना करते नहीं थकते। वायरॉलजिस्ट पर आई खबर का हवाला देते हुए महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने ट्वीट किया, ‘आपने देश को आशा की एक किरण भी दिखाई है।’

वहीं, बायोटेक्नलॉजी क्षेत्र की दिग्गज और बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ भी भारत के पहले टेस्टिंग किट के पीछे महिला की सराहना करते नहीं थकतीं। वह कहती हैं, ‘जिस तरह आप जैसी एक महिला ने इस पूरे डिवेलपमेंट का नेतृत्व किया, उसपर हम सब को गर्व है।’

उनके ट्वीट का जवाब देते हुए मायलैब्स ने लिखा, ‘एक नेतृत्व वह होता है, जो राह पहचानता है, उसपर चलता है और राह दिखाता है। यहां सभी महिलाओं के लिए आप वह मिशाल बनी हैं।

बाद में मॉल्येकुलर डायग्नोस्टिक कंपनी ने अपने यहां सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने के लिए किरण मजूमदार शॉ का शुक्रिया अदा किया।
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भी पुणे की इस कंपनी के कोविड-19 की जांच के बेहतरीन कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।’

दरअसल, कुछ करने का जज्बा हो तो मुश्किलें हल हो जाती हैं। मीनल दाखवे भोंसले ने जो कर दिखाया है, उसे जानकर तो यह फिर से साबित हो रहा है। उन्होंने कोरोना वायरस की जांच के लिए ऐसा किट तैयार किया जो विदेशी किट के मुकाबले बेहद सस्ता है। खास बात यह है कि मीनल ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में इस किट पर काम किया। देश का यह पहला टेस्टिंग किट कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी भूमिका अदा कर सकता है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *