मोनेट के कर्मचारी पर जुर्म दर्ज…. मां दुर्गा पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

रायगढ़। फेसबुक में हिंदुओं की आराध्य देवी मां दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले मोनेट कर्मी के विरुद्ध भूपदेवपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। राजू एस पाटिल जो कि मोनेट इस्पात कम्पनी नहरपाली का कर्मचारी है उसके द्वारा मां दुर्गा पर आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणी करने पर आपत्ति व्यक्त कर कार्यवाही करने हेतु जनकारवां सहित अनेकों सामाजिक संगठन तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले के कप्तान सहित थानों में आवेदन दिया गया था, जिसके बाद आरोपी ने चक्रधरनगर थाने में लिखित में माफीनामा देकर कानूनी कार्यवाही से बचने का भी प्रयास किया था लेकिन जिले के संवेदनशील पुलिस कप्तान के निर्देश पर आज दिनांक 12.10.19 को थाना भूपदेवपुर में राजू एस पाटिल के विरूद्ध अप.क्र. 176/19 धारा 295-A IPC , 67 IT Act. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया और मामले की विवेचना प्रारम्भ कर दी गयी है ।



