एडिशनल एसपी ऋचा मिश्रा के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज

रायपुर।
कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि, दिनांक12 अक्टूबर की शाम 5 बजे श्रीमती प्रियंका शुक्ला अपने अधिवक्ता साथियों के साथ अपने मुवक्किल अंजलि जैन से मिलने जिला अस्पताल कालीबाड़ी रायपुर स्थित सखी सेंटर गई थी वहां ममता शर्मा एवं ऋचा मिश्रा पहले से ही मौजूद थे, वह मुझे देख कर बाहर आए और पूछने लगे कि तुम कौन हो अंजलि से तुम्हारा क्या काम है तुम शासकीय या प्राइवेट व्यक्ति हो कोर्ट के आदेश अनुसार तुम अंजलि से नहीं मिल सकते हो उसके माता-पिता ही मिल सकते हैं। मेरे द्वारा पूछने पर कि आप लोग कौन हैं क्या आप शासकीय हैं कहने पर ऋचा मिश्रा एवं ममता शर्मा ने मुझे गंदी गंदी गालियां देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए तुम जबरदस्ती मिलोगे तो जान से मार देंगे कहते हुए धक्का-मुक्की करने लगे तथा मेरे हाथ में रखे मोबाइल को लूटने की कोशिश भी करने लगे। ममता शर्मा बोलने लगी कि इसे अंदर कराओ पुलिस अधिकारी के ऊपर हाथ उठा रही है कहते हुए दोनों बांह को पकड़कर घसीटने लगे, घसीटने एवं मारपीट करने से मेरे बाएं हाथ कलाई कंधे में दर्द हो रहा है।
पुलिस को दिए आवेदन मे उल्लेख है कि,अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला जिस पीड़िता से मिलने गईं थी, वो लगातार रो रही थी और उसे उक्त दोनों के द्वारा धमकाया जा रहा था।
अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया
“मैं वहाँ जो कुछ हुआ उससे हतप्रभ हूँ.. मुझे मारते हुए अंदर खींचने और मोबाईल छिनने की कोशिश हुई क्योंकि जो कुछ हुआ उसकी मै रिकॉर्डिंग कर रही थी,मैं उस पीड़िता से मिलने गई थी, उस समय ऐसा करना स्तब्ध करता है”
कोतवाली पुलिस ने प्रियंका शुक्ला के आवेदन पर 12 अक्टूबर की शाम 7 बजे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ऋचा मिश्रा और रायपुर निवासी ममता शर्मा के खिलाफ भादवि की धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।