शराब के दामों को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने लगाए अपनी ही सरकार पर आरोप

रायपुर। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कन्हैया अग्रवाल ने आबकारी आयुक्त को पत्र लिख करशराब दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि अवैध शराब बेचने वाले कोचियों को भी शराब दुकान का संचालन करने वाली प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा ही शराब की सप्लाई दिया जा रहा है कर्मचारी निर्धारित मात्रा से कई गुना ज्यादा शराब उपलब्ध करा रहे हैं। शराब दुकानों में कार्य करने वाली कंपनी शासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन कर रही है।

कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि इस संदर्भ में मैंने आबकारी आयुक्त को पत्र द्वारा मामले की जानकारी दिया हु लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई ये चिंतनीय विषय है शराब दुकानों में निर्धारित मूल्य सूची का बड़ा बोर्ड लगाने के बाद भी ज्यादा रेट लेने की शिकायत प्राप्त हो रही है जिस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत की शराब दुकानों में कई जगह शराब पिलाने की सुविधा के लिए अहाता खुले हुए हैं। दुकानों में आहातो को विभाग के द्वारा लाइसेंस नहीं दिया गया है। यह आहते अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। यदि अहाता अवैध है तो उसे बंद कराने का अब तक कार्यवाही नहीं किया जाना चिंतनीय है।