ग्रामीण पर दंबगाईओं का कहर..परिवार सहित किया बेघर..

ग्रामीण पर दंबगाईओं का कहर..परिवार सहित किया बेघर..

खरसिया। 25 फरवरी को खरसिया थानाक्षेत्र के ग्राम भालूनारा निवासी बेनुराम पिता रतिराम डनसेना के मकान को गांव के दंबगों द्वारा 112 की पुलिस टीम के सामने तोड़ते हुए मकान में रखे 10 हजार रूपयों को लूट लिये, मकान स्वामी द्वारा खरसिया थाना में शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है ।

मकान मालिक बेनूराम डनसेना ने बताया की उसका गुरदा रोड में पक्का मकान है जिस पर वह अपने परिवार सहित निवास करते हुए आ रहा है। विगत दिनांक 25 फरवरी 2022 को वह अपने परिवारिक सदस्य के सगाई समारोह में ग्राम गीधा गया हुआ था और बेनूराम के परिवार के सदस्य घर में ही थे कि दोपहर 3.30 बजे के लगभग ग्राम के ही लीलूराम डनसेना, खगेश्वर डनसेना, रोहित डनसेना एक राय होकर गैती एवं रांपा लेकर बेनूराम के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को गाली गलौज करने लगे जिससे डरकर परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकले तब उक्त लोगों द्वारा बेनूराम के मकान को गैती एवं रांपा से तोड़ना फोड़ना चालू कर दिये तब बेनूराम के परिवारजनों ने इसकी सूचना 112 को दी और कुछ देर बाद 112 की टीम घटना स्थल पहुंची किंतु उनके द्वारा समझाइस देने के बाद भी आरोपीगण तोड फोड करते रहे। यहां 112 की टीम के सामने आरोपियों ने पूरे घर को तोड़ डाला किंतु 112 की टीम बेबस मूकदर्शक बनी रही।

पुलिस की इस हालत को देखते हुए बेनूराम के परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने अपने मकान में रखे सामानों को छोडकर भाग गये, जिसका फायदा उठाते हुए उक्त तीनो ग्रामीण बेनूराम के मकान को पूरी तरह तोडते हुए घर के समान को इधर उखर बिखेर दिये एवं बक्सा में रखा 10 हजार रूपये को भी लूट कर ले गये। बेनूराम वैवाहिक कार्यक्रम से अपना घर वापस आया तो अपने घर की हालत देखकर पुलिस थाना खरसिया पहुंच कर आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया। किंतु आज तीन दिन बीतने के बाद भी खरसिया पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किया गया है, जिस कारण से दंबगाईयों का मनोबल बढ़ा हुआ है वहीं इस मामले में थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने बताया की जमीन सम्बंधित मामला है, मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल पीड़ित बेनुराम मकान टुट जाने से इधर उधर भटकने को मजबूर हो रहा है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *