महाशिवरात्रि के दिन निकलेगी शिव की बारात….भोले की बारात को लेकर लोगो मे भारी उत्साह….

खरसिया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर 1 मार्च को भगत तालाब स्थित ख्याति प्राप्त शिव मंदिर में महा शिवरात्रि का पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव परिवार के सदस्यों के द्वारा भगवान शिव के इस महापर्व को मनाने के लिया तैयारियां प्रारम्भ कर दी हैं, शिव परिवार के द्वारा इस वर्ष महाशिव रात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की बारात भी निकाली जाएगी जिसे लेकर नगरवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है ।

कार्यक्रम के सम्बन्ध में शिव परिवार के सदस्यों ने बताया कि शिव परिवार द्वारा प्रथम वर्ष शिवजी की बारात निकालने का निर्णय लिया गया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विगत दिनों शिव मंदिर भगत तालाब में खरसिया नगर के वरिष्ठ नागरिकों की मीटिंग रखी गई थी जिसमें महाशिवरात्रि के दिन भव्य शिव बारात निकाले जाने का निर्णय लिया गया है इस शिव बारात में विभिन्न प्रकार की झांकियां रथ एवं राक्षस गण नंदी बैल वगैरह के रूप में विभिन्न झांकियां रहेंगी, उक्त बरात को भव्य बनाने के लिए नगर के गणमान्य नागरिकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। विदित हो की भोले बाबा की बारात का निमंत्रण पूरे नगर वासियों को दिया गया है सभी नगर वासी भोले बाबा की बारात में शिरकत करने अवश्य पहुंचेंगे प्रथम वर्ष हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। भोले बाबा की बारात में हजारों की संख्या में जनता शामिल होगी और इसमें अनेकों प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन भी किया जावेगा जो झांकियां बनाई जाएंगी उसमें प्रमुख रूप से देवी देवता एवं गण राक्षस नंदी बैल वगैरह के रूप में होंगे। भोले बाबा की बारात का स्वागत नगर के अनेकों जगह में किया जावेगा दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई भोले बाबा की बारात शिव मंदिर भगत तालाब पहुंचेगी जहां पर भव्य आरती की जाएगी तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जावेगा। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन नगर के युवाओं के द्वारा दोपहर 12:00 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के सभी जनता को निमंत्रित किया गया है । भोले बाबा की बारात की तैयारी के लिए शिव परिवार के पुरुषोत्तम अग्रवाल, विजय मिले, सुनील पत्रकार, विकाश अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, शकुंतला देवी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल सहित नगर के राम सराफ, रामनारायण सोनी सन्टी , अशोक पत्रकार, सुरेश कबूलपुरिया, नरेश सपोस, सुनील एन टी, अजय बंसी, नटवर गर्ग, दीनदयाल पार्षद, अनिल बड़तुंगा, अनिल मिले, राजेश घंशु,सौरभ मोंटी, सहित नगर के गणमान्य नागरिक तन मन से लगे हुए हैं ।
