छपरिगंज में किया गया रावण दहन
जमकर हुई आतिशबाजी…

खरसिया। नगर के छपरिगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पीछे स्थित कालोनी में दशहरा का पर्व कालोनीवासियों के द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजा राम के द्वारा बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन कर जय श्री राम के नारे लगाते हुए एक दूसरे को असत्य पर सत्य की विजय के इस महापर्व की बधाइयां दी गयी।

गौरतलब है कि असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक इस पर्व पर प्रतिवर्ष रावण का पुतला दहन किया जाता है, इस पर्व के अवसर पर छपरिगंज निवासियों के द्वारा कालोनी में मंच बनाकर रामायण के प्रसंग जैसे हनुमान जी की अशोक वाटिका में सीता माता से भेंट, राम रावण युद्ध, राम राज्य गद्दी जैसे प्रसंगों का सफल मंचन किया गया जिसमें कालोनी के सदस्यों और नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सभी पात्रों का किरदार निभाया गया।
कालोनी में ही राजा रामचंद्र के द्वारा रावण का पुतले का दहन भी किया गया तथा जमकर आतिशबाजी की गई, इस अवसर पर अजय गोयल, रमेश डभरा, नरेंद्र अग्रवाल शंटी, हरिओम अग्रवाल, हिमांशु गोयल, संजू अग्रवाल, विकास अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, नटवर मित्तल कालू, मुकेश अग्रवाल, नयन सुल्तानिया, अनिल बगई, अजय शर्मा, विवेक अग्रवाल, संतोष शर्मा, आनंद अग्रवाल, दीपेंद्र वर्मा, अनूप शर्मा, गोमजी अग्रवाल के साथ सभी मोहल्लेवासी उपस्थित थे, वहीं रामायण के पात्रों के बारे में जानकारी देते हुए मंच का सफल संचालन श्रीमती सुशील अजय गोयल ने किया, कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ किया गया।
