मायुम खरसिया ने किया निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन..250 से अधिक मरीजों ने उठाया लाभ..

खरसिया। मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला जागृति शाखा के तत्वाधान में रविवार को अग्रसेन भवन में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण अंचल सहित नगरीय लोगों ने इस अवसर का लाभ उठाया। शिविर में 250 से अधिक मरीजों की जांच कर उपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया।

अंचल की प्रख्यात डीजीओ, आईवीएफ, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया अग्रवाल एमबीबीएस, डीजीओ, आर्थो हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत अग्रवाल एमबीबीएस, डीएनबी, जनरल मेडिसिन डॉ. सुबोध नायक एमबीबीएस, एमएस जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. भूपेश भगत एमबीबीएस एवं सिविल हॉस्पिटल खरसिया प्रभारी डॉ. डी. पी. पटेल ने सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं निशुल्क प्रदान कीं।
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष जगदीश मित्तल, राकेश आस्था, सुशील डिंपल, मुकेश गर्ग, रामदेव अग्रवाल, सुनील जीआर, अभी एआर सहित महिला जागृति शाखा की सदस्यों की उपस्थिति रही ।