कोरोना से जापान के मशहूर कॉमेडियन केन शिमूरा की मौत, कई मशहूर हस्तियां चपेट में

दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। लगभग सभी देश इस संकट का सामना कर रहे हैं।स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा

बता दें कि और भी ऐसी कई मशहूर हस्तियां हैं जिन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। ये हस्तियां उन लोगों में से हैं जो संभवतः उच्च मानकों वाले हाइजिन स्तर का पालन करते हैं और अपने आस-पास रहने वाले लोगों के प्रति काफी जागरूक रहते हैं। इस महामारी ने बता दिया कि इसके प्रति थोड़ी सी भी चूक की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। कोराना वायरस कोविड 19 से संक्रमित मशहूर हस्तियों में ये शामिल है।
प्रिंस चार्ल्स – विश्व के बड़े शख्सियतों की बात करें तो ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (71 साल ) के इस महामारी से संक्रमित होने की बात सामने आई। उनकी पत्नी डचेस ऑफ कॉर्नवॉल कैमिला का भी टेस्ट किया गया मगर वह संक्रमित नहीं पाई गईं।
बोरिस जॉनसन – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
इसके अलावा ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय – कुछ दिन पहले मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात की थी
सोफी टड्रो – कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो की पत्नी सोफी टड्रो को 12 मार्च को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जस्टिन टड्रो और उनके बच्चों को आइसोलेशन रखा गया था।
रैंड पॉल – अमेरिकी सीनेटर रैंड पॉल में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। केंटुकी रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल इस महामारी से संक्रमित पाए जाने वाले पहले अमेरिकी सीनेटर बन गए हैं। कोरोना का शिकार होने वाले रैंज अमेरिका के पहले सीनेटर और अमेरिकी कांग्रेस के तीसरे सदस्य हैं।
फ्रांसिस सुराज – अमेरिका के मियामी के मेयर फ्रांसिस सुराज भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वे ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के एक करीबी सहयोगी के संपर्क में आए थे, जो बाद कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।
डेनियल डे कीम – अभिनेता डेनियल डी किम ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इस वजह से लॉस्ट और हवाई फाइव-जीरो के लिए पहचाने जाने वाले कलाकार की हालिया शूटिंग रद्द कर दी गई है।
आइरिन मोंटेरो – स्पेन इक्वलिटी मिनिस्टर आइरिन मोंटेरो भी कोरोनावायरस की चपेट में हैं। इसके बाद से एहतियाती कदम उठाते हुए, स्पेन के अधिकारियों ने पूरे कैबिनेट और शाही परिवार पर COVID-19 टेस्ट किया।
कनिका कपूर – भारत के मशहूर हस्तियों की बात करे तो बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर इन दिनों कोविड 19 के संक्रमण की वजह से लगातार खबरों में हैं। कनिका के चार टेस्ट हो चुके हैं और चारों बार वो पॉजिटिव आयी हैं। लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है। सिंगर कनिका कपूर का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन अब वह इंग्लैंड की निवासी हैं। 1997 में कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी और इनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया। कनिका कपूर ‘चिट्टियां कलाइयां (रॉय)’, ‘लवली (हैप्पी न्यू ईयर)’, ‘देसी लुक (एक पहेली लीला)’, ‘प्रेमिका (दिलवाले)’, ‘डा डा डस्से (उल्टा पंजाब)’ जैसे गाने गा चुकी हैं ।
दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी से ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ऐक्टर टॉम हैंक्स व उनकी पत्नी रीटा विल्सन, इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मैनेजर मिकेल अरटेटा संक्रमित हैं। इनके अलावा, फुटबॉल क्लब चेल्सी के हडसन ओडोई और ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री व कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद नैडिन डोरीज भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। वह घर पर आइसोलेशन में हैं।