बिलासपुर कमिश्नर व आई जी ने ली रायगढ़ में समीक्षा बैठक

रायगढ़।बिलासपुर संभाग के कमिश्नर भरत लाल बंजारे एवम आई जी दीपांशु काबरा रायगढ़ पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले में कोरोना की तैयारी को लेकर शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के काम काज की समीक्षा की। इसके साथ ही तैयारियों की जानकारी भी उन्होंने ली।
बिलासपुर कमिश्नर भरत लाल बंजारे एवम आई जी दीपांशु काबरा आज सुबह रायगढ़ पहुंचे तथा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर, एस पी सहित आला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कोरोना को लेकर शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा की। इसके साथ हीं कोरोना को ले कर भविष्य में प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी भी ली। कलेक्टर यशंवत कुमार ने इन्हें सभी तैयारियों की जानकारी दी। कमिश्नर श्री बंजारे ने बताया कि बाहर से आये लोगों को आईसुलेट किया गया है। सभी सीमा सील कर दी गयी हैं। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमन्दों को व्यवस्था देने ग्रामपंचायत स्तर पर भी खाद्यान्न रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं आई जी श्री काबरा ने बताया कि राज्य के साथ ही जिलों की सीमा सील कर दी गयी है। वंही लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने निर्देश दिए गए है। जितनी आवश्यकता हैं उतनी ही ढील दी जा रही है।