घर से बाहर घूमते वीडियो बना तो जाना पड़ेगा जेल….लेडी सिंघम ने जारी किया फरमान

घर से बाहर घूमते वीडियो बना तो जाना पड़ेगा जेल….लेडी सिंघम ने जारी किया फरमान

सरिया । कोरोना वायरस के बड़े प्रसार को देखते हुए सरिया की लेडी सिंघम थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने एक नया फरमान जारी किया है उसमें साफ लिखा है कि केंद्र सरकार के द्वारा लॉक डाउन के घोषणा के बाद भी सरिया के लोग धारा 144 और 188 का उलंघन कर रहे है जिसके तहत अब कार्रवाई आगे बढ़ेगी । सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता व अंजना केरकेट्टा के द्वारा जारी किए गए फरमान में उन लोगो को खास करके चेतावनी दी गई है जो बेवजह घर से बाहर निकलकर घूमते रहते है ऐसे में अब इनपर लगाम लगाने लेडी सिंघम के द्वारा एक नया तरीका ईजाद लरते हुए एक व्हाट्सप्प नंबर जारी किया गया है जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर घूम रहे किसी भी व्यक्ति का वीडियो या फ़ोटो क्लिक करके भेजेगा तो उसपर धारा 144 और 188 के तहत जांच कर जेल निरुद्ध की कार्रवाई की जाएगी ।

8892440000 पर विडियो भेजने की अपील सरिया पुलिस द्वारा की गयी है जिसके बाद सम्बंधित पर कार्यवाही की जाएगी ।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *