हीरो कंपनी ने आयोजित किया माइलेज टेस्टिंग कैंप…

खरसिया। ओम ऑटो मदनपुर में हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल का माइलेज टेस्टिंग का आयोजन मदनपुर स्थित पेट्रोल पंप में किया गया, जिसमे ग्राहकों को उम्मीद से भी अधिक माइलेज प्राप्त हुए।
माइलेज टेस्टिंग कैंप में कंपनी की टीम रायपुर से माइलेज मापने के उपकरणों के साथ पहुंची हुई थी। ग्राहकों को उनकी स्वयं की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स की नई मॉडल में माइलेज टेस्ट कराया गया जिसमें काफी चौंकाने वाले नतीजे मिले। लगभग सभी वाहनों में 100 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज पाया गया, इस आश्चर्यचकित माइलेज को देखकर सभी ग्राहक खुशी से झूम उठे। कैंप में आए सभी ग्राहकों को फुल टंकी पेट्रोल और इनाम दिया गया।

कर सकते हैं बचत
ओम ऑटो के संचालक जीतू गोयल ने बताया कि पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखकर कंपनी ने ग्राहकों को लाइव डेमो के माध्यम से उपयोग हो रहे मोटरसाइकिल का माइलेज टेस्टिंग कैंप आयोजित कर ग्राहकों तक सही जानकारी साझा करने का उम्दा प्रयास किया है जिससे ग्राहक निश्चित ही हीरो की एचएफ डीलक्स नए मॉडल के वाहन का उपयोग कर भारी बचत कर सकते हैं।