श्रद्वा ने बढ़ाया नगर का मान…

खरसिया। कक्षा दसवीं की छ़ात्रा कुमारी श्रद्वा राठौर ने कक्षा 10 की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया है, और माता पिता को गौरान्वित किया है। कुमारी श्रद्वा की माता श्रीमती सरोजनी राठौर पुलिस विभाग में कार्यरत है और खरसिया पुलिस थाना में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहीं है। कुमारी श्रद्वा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा अपने गुरूजनों को दिया है। कुमारी श्रद्वा प्रारंभ से ही मेधावी छ़ात्रा रहीं हैं, इनकी सफलता पर माता, पिता, गुरूजनों ने उन्हे बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।