हर माह की 5 तारीख को निःशुल्क परामर्श एवं खून की होगी जांच…

खरसिया। नगर के गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर के सामने एसएस क्लिीनिक में माह की 5 तारीख को निःशुल्क परामर्श एवं हीमोग्लोबिन की जांच की जायेगी। इस दौरान क्षेत्र के ख्याति प्राप्त अस्थि रोग विशेषज्ञ ड़ॉ. सौरभ अग्रवाल तथा प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती दीपिका अग्रवाल के द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा।


इस संबंध में अस्थि रोग विशेषज्ञ ड़ॉ. सौरभ अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिये 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन से प्रारंभ की जा रही यह सुविधा प्रत्येक माह की 5 तारीख को जारी रहेगी और मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ साथ हीमोग्लोबिन की जांच का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हड्ड़ी रोग विशेषज्ञ तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती दीपिका अग्रवाल के द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। निःशुल्क परामर्श के लिये 9893166232 पर संपर्क कर मरीज इस सुविधा का लाभ ले सकते है।