फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज के सन्देश के साथ मायुम ने निकाली जागरूकता रैली…

खरसिया। मारवाड़ी युवा मंच एव महिला जागृति मंच के द्वारा फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज की तर्ज में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में २९ अगस्त की सुबह साइकिल जागरूकता रैली का अभियान चलाया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राएं, टीचर, नगर के सभी वर्ग के जनमानस पत्रकार साथी एवं पुलिस विभाग आदि सभी के सहयोग से साइकिल जागरूकता रैली का प्रारम्भ पुलिस चौंकी प्रभारी जी पी बंजारे के द्वारा किया गया। सायकल रैली भव्य रुप से रेस्टहाउस से प्रारम्भ कर स्टेशन चौक,सुभाष चौक,अग्रसेन चौक होते हुए लगभग 3 किलोमीटर तक की रैली निकाली गई जिस का समापन रायगढ़ रोड स्थित गांधी चौक में किया गया। मंच के द्वारा समापन स्थल पर चाय नाश्ते की व्यवस्था भी की गयी थी ।

इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने कहा की प्रतिदिन आधा घंटा सायकल चलाने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं, हम सभी को अपनी जीवन शैली में प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा निकालकर शारीरिक श्रम करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग, प्रेस क्लब सहित मंच के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

रैली मे स्कूली छात्र छात्राएं, शिक्षक गणों के साथ साथ मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष जगदीश मित्तल, मुकेश अग्रवाल, राकेश आस्था,गगन अग्रवाल, ओमप्रकाश अमलू, गोपेश अग्रवाल,नटवरसाईकल, सुनील अग्रवाल पत्रकार, सूर्यदीप सनी, मोहन गर्ग,संजय बंसल,टिंकू गोयल, राम गुप्ता,रमेश अग्रवाल, संजय गुप्ता दामोदर अग्रवाल महिला मंच से रजनी अग्रवाल(झरा), आशा अग्रवाल, लाता अग्रवाल, रजनी अग्रवाल,निधि अग्रवाल सहित मंच के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।