अंचल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व…

खरसिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृष्ण के अवतार श्री श्याम बाबा खाटू धाम से श्री श्याम अखंड ज्योत आराधना यात्रा के रूप में स्वयं पधारे, नगरवासी खाटू नरेश कलयुग के अवतार बाबा श्याम को अपने द्वार पाकर श्याम प्रेमी भक्त पुलकित हो उठे और बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए दर्शन कर आशीर्वाद लिए।
श्री श्याम बिहारी मंदिर एवं श्याम मंदिर स्टेशन रोड हनुमान मंदिर गंज पीछे रानी सती दादी मंदिर छपरी गंज गायत्री मंदिर आदि सभी मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया एवं भगवान श्री कृष्ण को झूला में बैठा कर डोला का विशेष श्रृंगार कर भक्तों द्वारा लड्डू गोपाल को अपने हाथों से झुलाया। श्री श्याम बिहारी मंदिर खरसिया में जयपुर से पधारे भजन गायक कुमार गिरिराज शरण महेश परमार विष्णु सांवरा और खरसिया के प्रसिद्ध भजन गायक मंगल पाठ और श्याम पाठ करने वाले राजेश बंसल द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की गई और श्री श्याम मंदिर स्टेशन रोड में श्री श्याम मित्र मंडल और श्याम परिवार द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें खरसिया अंचल के ही प्रसिद्ध भजन गायकों सुरेश शर्मा ईश्वर शर्मा एवं संतोष भैनापारा द्वारा अपने भजनों को श्री श्याम बाबा के चरणों में अर्पित करते हुए सभी श्याम भक्तों को अपने भजनों के द्वारा भाव विभोर किया श्री कृष्ण के भक्तों द्वारा परिवार सहित सभी मंदिरों में जाकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए और भगवान कृष्ण को झूले में झुलाया संपूर्ण खरसिया नगर में कृष्ण जन्म रात 12:00 बजे तक चहल पहल बनी रही।