एयरक्राफ्ट के अंदर के नज़ारे ने बयां किया दर्द, इस तस्वीर से दिखी सच्चाई….

एयरक्राफ्ट के अंदर के नज़ारे ने बयां किया दर्द, इस तस्वीर से दिखी सच्चाई….

अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति हर बदलते मिनट के साथ बदतर होती जा रही है. पूरे मुल्क पर अब तालिबान (Taliban) का राज है और अमेरिका (America) अपनी सेना को वापस बुलाने के फैसले को सही ठहरा रहा है. अफगानिस्तान की आम जनता अपनी जान बचाने के लिए रास्ते खोज रही है. इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है, जो दिखाती है कि कैसे अफगानिस्तान में रहने वाले लोग अपनी जान बचाकर यहां से बाहर निकल रहे हैं. पत्रकार इयान ब्रीमर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट (Aircraft) के अंदर की तस्वीर साझा की है. इस एयरक्राफ्ट में सैकड़ों लोग बैठे हैं, जो अफगानिस्तान से निकलकर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाए जा रहे हैं. एयरक्राफ्ट के अंदर लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है कि कोई कह नहीं सकता है कि एक प्लेन में इतने सारे लोग एक साथ बैठे हैं।

लेकिन काबुल में जिस तरह के हालात हैं, उस हिसाब से लोग सिर्फ किसी भी तरह यहां से बाहर जाना चाहते हैं फिर चाहे इस तरह की मुश्किल ही क्यों ना उठानी पड़े. सैकड़ों लोगों के चेहरों पर शिकन है और डर दिखाई पड़ रहा है, लेकिन हल्का सुकून ये भी है कि वो किसी तरह यहां से निकल गए हैं।

बता दें कि बीते दिन भी अफगानिस्तान से ऐसी कई तस्वीरें, वीडियो सामने आए थे जो हैरान करने वाले थे. काबुल एयरपोर्ट पर हज़ारों की भीड़ जुटी हुई थी और किसी भी तरह सिर्फ यहां से बाहर जाना चाहती थी. काबुल एयरपोर्ट से जो वीडियो सामने आए, उनमें देखा जा सकता था कि कैसे लोग प्लेन पर चढ़ने को आतुर थे, मानो कोई रेलवे स्टेशन हो और सिर्फ आखिरी ट्रेन छूट रही हो, इसी तरह लोग प्लेन की छत पर चढ़ गए. वहीं, कई लोग प्लेन के बाहर लटक गए और जब विमान ने उड़ान भरी तो नीचे गिर पड़े. लेकिन अफगानिस्तान के एयरस्पेस की मुश्किल स्थिति के कारण काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से विमानों ने उड़ान भरना भी रोक दिया. अमेरिका द्वारा अपने और मित्र देशों के लोगों को निकालने के लिए स्पेशल एयरक्राफ्ट की व्यवस्था की गई है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *