रेलवे की बड़ी लापरवाही उजागर, पटरी छोड़ सड़क पर पहुंचा रेल इंजिन…

बिलासपुर में रेलवे विभाग की एक बड़ी लापरवाही समने आई है। इलेक्ट्रिक विभाग के लोको पायलट और टेक्निषियन की लापरवाही से ट्रेन का एक इंजन पटरी को छोड़कर सड़क पर जा पहुंजा। दरबार रेलवे फाटक पर यह दुर्घटना हुई है,जिसमें फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है,कि इंजिन में लोको पायलट मौजूद नहीं था। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ है इस बात का पता नहीं चल सका है। लेकिन इंजिन के सड़क पर आने से बिजली के कई खंबे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए वहीं इंजिन को भी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिती निर्मित हो गई जिसे नियंत्रित करने मौके पर रेलवे सुरक्षा बल पहुंच चुका है। के्रन की मदद से इंजिन को हटाने का काम जारी है जिसमें इेलक्ट्रिकल डिपार्टमेंट की मदद ली जा रही है।