हाथ में डिग्री लिए भटक रहे लोग 8वीं पास विधायक खा रहे छप्पन भोग

आम नागरिक के मुकाबले हर साल 22 गुना ज्यादा कमाते हैं माननीय
4086 में से 3145 विधायकों के हलफनामे के आधार पर रिपोर्ट, सबसे कम कमाई वालों राज्यों में छत्तीसगढ़, आठवीं पास नेताओं की औसत सालाना आय 90 लाख रुपए
एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक देश में हर विधायक औसतन 24.59 लाख रुपए सालाना कमाता है। रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों की सैलरी और अन्य स्रोतों से आई कमाई को जोड़ दें तो यह देश की प्रति व्यक्ति आय से भी करीब 22 गुना बैठता है। यहां बता दें कि यह रिपोर्ट देश के कुल 4086 में से 3145 विधायकों के हलफनामे के आधार पर है। इसमें सबसे दिलचस्प आंकड़ा यह है कि आठवीं पास नेताओं की औसत सालाना आय करीब 90 लाख रुपये है। इसमें एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वह यह है कि ज्यादा पढ़े-लिखे विधायकों की तुलना में कम पढ़े-लिखे विधायकों की आय ज्यादा है। स्वघोषित शपथपत्र के मुताबिक, 5वीं से 12वीं क्लास तक पढ़े 33 फीसदी विधायकों की औसत सालाना आय 31.03 लाख रुपए है जबकि 63 फीसदी ग्रेजुएट और उससे ऊपर पढ़े विधायकों की आय 20.87 लाख रुपए है। अनपढ़ विधायकों की औसत सालाना आय 9.3 लाख रुपए है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 941 विधायकों ने अपनी आय का खुलासा नहीं किया, इसलिए उनकी आय का विश्लेषण नहीं हो पाया। -शेष पेज 9 पर
सिर्फ 50 हजार कैश, फिर भी करोड़पति हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा जारी किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के पास लगभग 50 हजार रुपए ही कैश में हैं। पिछले साल पीएम मोदी के पास करीब डेढ़ लाख का कैश मौजूद था, जो अब सिर्फ 48 हजार 944 रुपए ही है। हालांकि, अगर कुल चल-अचल संपत्ति की बात करें तो ये लगभग 2.28 करोड़ है। इसमें एक करोड़ 28 लाख रुपए की चल और गांधीनगर में कुछ अचल संपत्ति है। प्रधानमंत्री ने 2002 में एक लाख रुपए की कीमत से 3531.45 स्क्वायर फीट की संपत्ति भी खरीदी थी। अगर प्रधानमंत्री के बैंक बैलेंस की बात करें तो गुजरात के गांधीनगर में स्थित एसबीआई की ब्रांच में उनका खाता है। जिसमें कुल 11, 29, 690 रुपए जमा हैं। साथ ही पीएम ने कुल 1 करोड़ रुपए से अधिक के फिक्स्ड डिपोजिट करवाए हुए हैं।
शिवराज सिंह चौहान के पास 6.27 करोड़ की संपत्ति
एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 31 मुख्यमंत्रियों में से 25 सीएम करोड़पति बन गए हैं। एडीआर की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में बताया गया है कि उनके पास 6.27 करोड़ की संपत्ति है। और वे करोड़पति मुख्यमंत्रियों में 14वें स्थान पर हैं।
मप्र में 148 एमएलए स्नातक
मप्र में 2013 में जीते 230 विधायकों में से 67 प्रतिशत यानी 148 स्नातक या इससे ऊपर थे। 2013 में 2496 प्रत्याशियों में से 879 यानी 35 प्रतिशत स्नातक या इससे ऊपर थे।
मध्यप्रदेश के 75 विधायक लखपति से बने करोड़पति
अगर मप्र की बात करें तो यहां 2013 में जीते 230 विधायकों में से 70 फीसदी यानी 155 करोड़पति थे। लेकिन अब वे 75 विधायक भी करोड़ पति बन गए जो चुनाव के समय लखपति थे।
कर्नाटक टॉप पर
सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में कर्नाटक टॉप पर
यहां 203 विधायकों की औसत सालाना आय 1 करोड़ 11 लाख रुपए है। क्षेत्रवार देखें तो पूर्वी क्षेत्र के 614 विधायकों की इनकम सबसे कम 8.5 लाख, जबकि दक्षिणी राज्यों के 711 विधायकों की सालाना कमाई 51.99 लाख रुपए है। यह आंकड़ा देश के किसी भी राज्य के विधायकों से अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे कम कमाई वालों राज्यों में छत्तीसगढ़ है। यहां विधायकों की औसत आय महज 5.4 लाख रुपए सालाना है।