अब व्हाट्सएप पर छुट्टी का निवेदन मान्य नहीं,होगी,कार्यवाई,पढिए कलेक्टर ने जारी किए ये आदेश

जांजगीर-चांपा।कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने जिला अधिकारियो को मुख्यालय अवकाश के लिए लिखित में आवेदन प्रस्तुत करने का कड़ा निर्देश दिया है। कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है क्रि व्हाट्सअप ग्रुप पर मुख्यालय अवकाश की सूचना मान्य नहीं किया जाएगा। छत्तीसगढ़़ सिविल सेवाएं अवकाश नियम 2010 के अध्याय -2 नियम -6 के तहत निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से लिखित में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। बिना पूर्व सूचना अथवा सहमति प्राप्त किए मुख्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।