जिला पंचायत CEO की गर्भवती पत्नी का कोरोना से निधन, कलेक्ट्रेट में थी पदस्थ, एम्स में ली अंतिम सांस…

गरियाबंद। जिला पंचायत सीईओ (CEO) की गर्भवती पत्नी करिश्मा दुबे वर्मा का आज सुबह कोरोना से निधन हो गया. वे जिला कलेक्ट्रेट भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ थी. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्न ने उनके निधन की पुष्टि की है।
सीएचएमओ नवरत्न ने बताया कि करिश्मा कोरोना से संक्रमित थी और पिछले कई दिनों से रायपुर एम्स में भर्ती थी. आज सुबह उनका निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार करिश्मा दुबे वर्मा चार माह की गर्भवती थी. एक मई को वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं 6 मई को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थी और आज सुबह साढ़े 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार सारागांव के पास निलजा गांव में किया जाएगा।
बता दें कि तहसीलदार करिश्मा दुबे वर्मा जिला पंचायत CEO चंद्रकांत वर्मा की पत्नी थी. शिक्षाकर्मी नेता वीरेंद्र दुबे की सगी साली थी. उनके निधन पर कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।