पुलिस वाला निकला 2 पेटी फलों का चोर, कैमरे में कैद हुई तस्वीर…

बिजनौर। पुलिस को आम जनता की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है. जिससे लोगों की जान-माल की रक्षा कर सके. लेकिन एक पुलिस की नियत खराब हो गई और फल की दुकान में जाकर 2 पेटी फलों को पार कर दिया. चोरी करते हुए पुलिसकर्मी सीसीटीवी में कैद हो गया. एसपी ने मामला को संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।
बिजनौर जनपद के नहटौर में रात्रि गश्त करते समय पुलिसकर्मी ने पीर की चुंगी पर शकील फल वाले के ठेले से 2 पेटी फलों की चोरी कर ली. इसमें चोरी करते पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कैमरे में पुलिसवाला दो पेटी फलों की चोरी करते स्पष्ट दिखाई दे रहा है।