जिओ ने लॉन्च किया ‘आल इन वन’ प्लान, नही लगेगा IUC चार्ज….

जिओ ने आज तीन नए प्लान्स लॉन्च किए हैं, इन्हें ‘आल इन वन’ प्लान का नाम दिया गया है। सबसे छोटा प्लान 222₹ का है, यह एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 333₹ में दो महीने की एवं 444₹ में तीन महीने की वैलिडिटी मिलेगी।

इन तीनों प्लान्स में रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा, इसके अलावा जिओ ग्राहक को अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 1000 मिनट फ्री मिलेगा। मतलब IUC चार्ज नही लगेगा।