जम्मू-कश्मीर के एक मैथ टीचर ने बना डाली सोलर कार, आनंद महिंद्रा भी देखकर रह गए दंग….

भारत में धुरंधरों की कमी नहीं है, यहां आए दिन आप कुछ न कुछ ऐसा देखते या सुनते होंगे, जिसका भरोसा कर पाना नामुमकीन सा लगता है। ठीक ऐसा ही जम्मू-कश्मीर के एक मैथ टीचर ने किया, जिसको देख महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी खुद को रोक नहीं पाये। आनंद महिंद्रा ने जितना हो सकता था उतनी उस मैथ टीचर की तारीफ की। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
इसलिए आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के एक मैथ टीचर ने सोलर से चलने वाली कार को बनाया है, जो धूप से चार्ज होता है और बिना ईंधन के चलता है। दिखने स्टाइलिश लगने वाली इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तब वायरल हुआ जब आनंद महिंद्रा ने गाड़ी का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते मैथ टीचर की तारीफ की।
धूप से चलती है ये सोलर कार
जम्मू और कश्मीर के बिलाल अहमद ने एक इलेक्ट्रिक कार का आविष्कार किया है, जो एक किफायती विकल्प हो सकता है। अहमद की इलेक्ट्रिक कार, जो 11 साल के शोध और कड़ी मेहनत का नतीजा है, वह सौर ऊर्जा से चलती है। जहां परिवहन के हरित तरीकों को अपनाने की बात आती है तो उनके नवाचार को सही दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है
आनंद महिंद्रा ने बढ़ाया बिलाल का हौसला
मैं बिलाल के अकेले ही इस प्रोटोटाइप को विकसित करने की सराहना करता हूं। इस डिजाइन को अमल में लाने की जरूरत है और ऐसे कारों का उत्पादन होना चाहिए।
उद्योगपति आनंद महिंद्रा प्रौद्योगिकी और नवाचार में गहरी रुचि रखने के लिए जाने जाते हैं। वो आए दिए अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से लोगों को मोटिवेट करते रहते हैं। उन्होंने बिलाल अहमद के इस अविष्कार की सराहना की। 67 वर्षीय अरबपति ने कहा कि अहमद का जुनून काफी सराहनीय है।