सीएम पर लगा गवाहों को धमकाने का आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के कथित सेक्स सीडी कांड के मामले में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है। साथ ही अदालत ने गवाहो को धमकाने को लेकर सीएम बघेल को नोटिस जारी किया है। दरअसल, सीबीआई ने बघेल पर गवाहों को धमकाने का आरोप लगाते हुए मामले को छत्तीसगढ़ से बाहर ट्रांसफर करने का अनुरोध किया था। अदालत ने बघेल से पूछा है कि मामले को राज्य के बाहर ट्रांसफर क्यो नही किया जाना चाहिए?