आज से 45 पार सबको लगेगा टीका, जानिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें….

देश में आज से 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण की तैयारी के बीच केंद्र ने बुधवार को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की तथा उनसे ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा जहां टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या कम है इसमें खासतौर पर ऐसे जिलों को भी चिन्हित करने को कहा जहां संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। अब किसी गंभीर बीमारी या फिर कोरोना वायरस होने की पाबंदी नहीं है, केंद्रीय कैबिनेट ने बीते दिन इस फैसले पर मुहर लगाई जिसे वैक्सीनेशन के अभियान को देखते हुए एक अहम कदम माना जा रहा है। भारत में अभी तक 5 करोड़ कोरोना की डोज दी जा चुकी है, हर रोज औसतन 30 लाख डोज़ दिए जा रहे हैं।
कहां लगाई जा रही है वैक्सीन
देश में कोरोना वैक्सीन सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जा रही है, देश में करीब 10 हजार प्राइवेट अस्पताल ऐसे हैं जहां वैक्सीन लगाने की सुविधा है यह सभी प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं, सरकारी और प्राइवेट अस्पताल मिलाकर कुल 40 हजार से अधिक सेंटर पर वैक्सीन लगाई जा रही है।
अब कौन लगवा सकता है वैक्सीन
कोई भी स्वास्थ्य कर्मी, कोरोनावारियर्स, पुलिसकर्मी या सुरक्षाकर्मी कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है। जिसकी उम्र 45 साल से अधिक है अब वह भी वैक्सीन लगवा सकता है। पहले यह सीमा 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग और 45 साल से अधिक उम्र वाले गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों तक की थी।
वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा
किसी भी व्यक्ति को अगर वैक्सीन लगवानी है तो उसे रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, रजिस्ट्रेशन होने पर ही आपको वैक्सीन लगने की तारीख समय और स्थान की जानकारी मिल जाएगी रजिस्ट्रेशन करवाने के भी कई तरीके हैं, सरकार द्वारा https://www.cowin.gov.in/home पोर्टल बनाया गया है जहां पर आसानी से जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसके बाद आधार कार्ड नंबर और और अन्य जरूरी जानकारी देकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

प्रमाण पत्र जरूर लें, प्रमाण पत्र के आधार पर ही दी जाएगी टीके की दूसरी डोज….
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोरोना का पहला टीका लगाने के समय ही अस्पताल से प्रमाण पत्र लेना चाहिए। यह प्रमाण पत्र हार्ड कापी या आनलाइन निश्शुल्क लिया जा सकता है। यदि कोई अस्पताल निशुल्क प्रमाण पत्र देने में आनाकानी करे तो टोल फ्री नंबर 1075 पर इसकी शिकायत की जा सकती है। प्रमाणपत्र के आधार पर ही टीके की दूसरी डोज दी जाएगी।
सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकारण किया जाएगा। इसके तहत एक जनवरी 1977 से पहले जन्मे सभी लोगों को टीकाकारण अभियान में शामिल किया जाएगा।
यह लोग कोविड पोर्टल पर पहले से आनलाइन पंजीकरण कराकर या टीकाकरण केंद्र पर तत्काल पंजीकरण करा कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। इसके बाद उन्हें टीकाकारण का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। मंत्रालय के आदेशानुसार हर लाभार्थी के लिए यह प्रमाण पत्र लेना जरूरी है क्योंकि इस पर टीकाकारण की तिथि और वैक्सीन का नाम अंकित होता है। इसके आधार पर लाभार्थी को टीके की दूसरी डोज दी जाएगी। सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को टीकाकारण का निश्शुल्क प्रमाणपत्र देना अनिवार्य किया है। यदि कोई प्राइवेट अस्पताल प्रमाणपत्र देने से इनकार करता है तो लाभार्थी टोलफ्री हेल्पलाइन 1075 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। कोविशील्ड की दो डोज के बीच का अंतराल भी बढ़ाया गया है। दो डोज के बीच का अंतराल जो पहले चार से छह हफ्ते था, अब बढ़ाकर चार से आठ हफ्ते कर दिया गया है।