रवि मित्तल होंगे रायगढ़ के जिला पंचायत सीईओ, जेपी पाठक को भी मिली नई जिम्मेदारी….

रायपुर। राज्य सरकार ने 6 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. जारी सूची के अनुसार जनक प्रसाद, पाठक, ऋचा प्रकाश चौधरी, राहुल देव , रवि मित्तल, आकाश छिकारा और पोषण लाल चंद्राकर का नाम शामिल है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
रायगढ़ की जिला पंचायत सीईओ 2014 बैच की IAS ऋचा प्रकाश चौधरी को अपर कलेक्टर दुर्ग बनाया गया है। वहीं 2016 बैच के IAS राहुल देव को जिला पंचायत सीईओ नारायणपुर से जिला पंचायत सूरजपुर का नया सीईओ बनाया गया है।
IAS रवि मित्तल जिला पंचायत सीईओ महासमुंद से जिला पंचायत सीईओ रायगढ़ बनाया गया है। वहीं 2017 बैच के IAS आकाश छिकारा को जिला पंचायत सीईओ सूरजपुर से जिला पंचायत सीईओ महासमुंद की जिम्मेदारी दी गयी है।
भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी पोषण लाल चंद्राकर को नारायणपुर का नया जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। वो अभी बीजापुर के सीईओ थे।

जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007), विशेष सचिव, मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पद पर पदस्थ करता है। श्री जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. द्वारा विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का पदभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री के.डी. कुंजाम, संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल संयुक्त सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे । शेष प्रभार यथावत् रहेंगे।
2/ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, भा.प्र.से. (2014), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर कलेक्टर, जिला-दुर्ग के
पद पर पदस्थ करता है।
3/ श्री राहुल देव, भा.प्र.से. (2016), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, नारायणपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सूरजपुर के पद पर पदस्थ करता है।
4/ श्री रवि मित्तल, भा.प्र.से. (2016), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, महासमुंद को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला
पंचायत, रायगढ़ के पद पर पदस्थ करता है।
5/ श्री आकाश छिकारा, भा.प्र.से. (2017), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सूरजपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, महासमुंद के पद पर पदस्थ करता है।