छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित… समर्थकों ने पटाखे फोड़े एवं मिठाइयां बांटी…

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित… समर्थकों ने पटाखे फोड़े एवं मिठाइयां बांटी…

प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा ने जलाया दिया व लहराया जीत का परचम

जय व्यापार पैनल के समर्थकों में खुशी की लहर… भारी उत्साह

खरसिया। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के बहुप्रतीक्षित चुनाव परिणाम आ चुके हैं जिसके अनुसार व्यापारी जगत में लोकप्रिय, व्यापारियों की समस्याओं के लिए संघर्षरत अमर पारवानी एवं उनके जय व्यापार पैनल ने चेंबर के इतिहास में पहली बार जोरदार जीत दर्ज की है। आज तक के चेंबर चुनाव के इतिहास में जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में अनेक जिलो से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री बहुमत के साथ जीतकर विजयी हुए हैं, जबकि व्यापारी एकता पैनल को चेंबर के इतिहास में पहली बार व्यापारियों ने पूरी तरह से नकार दिया है जिसके कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अमर पारवानी ने 2258 वोटो से जीत दर्ज कर योगेश अग्रवाल को करारी शिकस्त दी, प्रदेश महामंत्री पद के लिए अजय भसीन ने राजेश वासवानी को 1982 मतों से हराया एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए उत्तम गोलछा ने निकेश बरड़िया को 1547 वोटो से परास्त किया। 21 मार्च को निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो गई थी, प्रारंभ में सभी जिलों से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम आया, उसके पश्चात देर रात प्रदेश कोषाध्यक्ष, महामंत्री एवं अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम सामने आया।

जय व्यापार पैनल को विजयी बनाने के लिए अशोक अग्रवाल (पत्रकार) ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

जय व्यापार पैनल के प्रमुख अशोक अग्रवाल (पत्रकार), प्रेस क्लब खरसिया के अध्यक्ष रामनारायण संटी सोनी, पूर्व पार्षद विकास विक्कल, भाजपा नेता श्रीचंद रावलानी, कैलाश अग्रवाल (दवाई), जयप्रकाश अग्रवाल (जेपी हमालपारा), विनोद कबूलपुरिया, रमेश अग्रवाल (खानमुंडा), सांवरिया अग्रवाल (नरेश स्टोर्स), गोवर्धन ठाकुर, दिनेश शर्मा उपसरपंच, अनिल शर्मा (शर्मा मोटर्स), वरुण शर्मा (किट्टू), निकुंज छपारिया, अरुण अग्रवाल (हमालपारा), डॉक्टर श्रवण श्रीवानी, छेदीलाल गोयनका, अमित चंदवानी, गोविंद नथानी (कारा), नरेश गोयल (ओम), राजेंद्र अग्रवाल (गीता ट्रेडर्स), कैलाश अग्रवाल (आलू), राजकुमार अग्रवाल (धन्ना), हंसमुख पटेल,  नितिन अग्रवाल (साइबर), मनोज बोंदिया एल्डरमैन गणेश फोटवानी, प्रेम अग्रवाल (मालू),  संतोष अग्रवाल (भाले), सुभाष अग्रवाल, श्याम सराफ, नानक अम्बवानी, प्रेम अम्बवानी, सुरेश अग्रवाल (अमन ट्रेडर्स), अनिल शर्मा अध्यक्ष जिला राइसमिल एसोसिएशन रायगढ़, रमेश अग्रवाल (पार्षद  प्रतिनिधि), गुलाब गुप्ता, संजय अग्रवाल (टोपी) एवं जय व्यापार पैनल के समर्थकों ने अमर पारवानी एवं उनके पैनल के प्रत्याशियों की शानदार विजय पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *