होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में हुए विधायक पुत्र और डॉक्टर पुत्र के बीच का हाई वोल्टेज ड्रामा आख़िरकार पहुंच ही गया थाना, एक पक्ष ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट..अब सीसीटीवी फुटेज पर अटकी निगाहें…

रायगढ़।
सीसीटीवी फुटेज की जांच है अहम…
चूंकि इस मामले में अब कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हो चुका है। ऐसे में अब पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की तह तक जाने की कोशिश करेगी। लेकिन प्रार्थी ने हमलावरों को अब तक पहचाना नही है। तो ऐसे में पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती है। अब पुलिस को मामले की छानबीन के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी होगी,तभी असलियत सामने आएगी। और किसने किसकी खातिरदारी की है। और किस-किस की ख़ातिरदारी हुई है। इस बात का भी ख़ुलासा हो पायेगा। बहरहाल पुलिस इसमें कार्यवाही के लिए अपने आप मे पूरी तरह सक्षम है।अब देखना ये होगा की पुलिस इस मामले में किस तरह विवेचना करती है।
दूसरे पक्ष की खामोशी के क्या है मायने…?
दूसरे पक्ष की खामोशी को लेकर भी अब शहर में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।एक पक्ष विधायक के पुत्र से जुड़ा हुआ है। तो दूसरा पक्ष भी आईएमए से जुड़े बड़े पदाधिकारी से जुड़ा हुआ है और शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स हैं। ऐसे में अब दूसरे पक्ष की खामोशी कब टूटती है। ये देखने वाली बात होगी।