BSNL Cinema Plus लॉन्च, सिर्फ 199 रुपये में 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स का मिलेगा आनंद….

BSNL Cinema Plus लॉन्च, सिर्फ 199 रुपये में 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स का मिलेगा आनंद….

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नई सर्विस BSNL Cinema Plus को लॉन्च किया है. इससे सब्सक्राइबर्स एक सब्सक्रिप्शन के जरिए SonyLIV और Voot Select समेत कई OTT (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म्स को ऐक्सेस कर पाएंगे. BSNL सब्सक्राइबर्स के लिए इस सर्विस की मंथली कीमत 199 रुपये रखी गई है. हालांकि, पहले तीन महीनों के लिए इसकी मौजूदा इंट्रोडक्टरी कीमत 129 रुपये प्रति महीने रखी गई है. कंपनी का दावा है कि इस नई सर्विस के जरिए यूजर्स को 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स और 8,000 से ज्यादा मूवीज का ऐक्सेस मिलेगा।

सब्सक्राइबर्स को BSNL सिनेमा प्लस सर्विस ऑफर करने के लिए कंपनी ने YuppTV के साथ साझेदारी की है. इससे यूजर्स को SonyLIV Special, Voot Select, YuppTV प्रीमियम औ जी5 प्रीमियम का ऐक्सेस मिलेगा. ये सर्विस YuppTV स्कोप के जरिए उपलब्ध है, जो एक सब्सक्रिप्शन के तहत मल्टीपल OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस देता है. BSNL सिनेमा प्लस को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स वेब कंटेंट को उनके कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइसेज और स्मार्ट टीवी पर देख पाएंगे. साथ ही यहां पर्सनलाइज्ड रिकमंडेशन और कंटेंट एग्रीगेशन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

जॉनर्स की बात करें तो BSNL सिनेमा प्लस सर्विस में यूजर्स को मूवीज, स्पोर्ट्स, म्यूजिक और किड्स कंटेंट ऑफर होंगे. साथ ही यहां जी5 और Voot के ओरिजनल शो और लाइव टीवी चैनल्स भी ऑफर होंगे. BSNL सब्सक्राइबर्स इस सिनेमा प्लस सर्विस को वेबसाइट से पा सकते हैं. यहां आपको एक साइनअप करने की जरूरत होगी. इसमें आपको अपना BSNL फोन नंबर, टेलीकॉम सर्किल, ईमेल ID और फुल नेम देना होगा. एक बार साइन अप होने के बाद एंड्रॉयड, iPhone, एंड्रॉयड TV और फायर टीवी डिवाइसेज पर ऐप के जरिए उपलब्ध होगी. डेस्कटॉप और लैपटॉप पर इसे वेब ब्राउजर के जरिए भी ऐक्सेस किया जा सकता है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *