हाई कोर्ट ने दिया आदेश, प्रदेश के सभी न्यायालयों में सभी कार्य आज से सामान्य रूप से होंगे…

भिलाई। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से सम्बद्ध प्रदेश के सभी न्यायालयों में आज 3 फरवरी से काम काज नियमित रूप से प्रारम्भ कर दिए जाएंगे , इस आशय के आदेश आज हाई कोर्ट रजिस्ट्रार जनरल दीपक तिवारी ने जारी कर दिए हैं , जिसके परिपालन में दुर्ग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी अपना आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड 19 से बचाव हेतु केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा निर्देशित नियमों को पालन करना अनिवार्य होगा । न्यायालय के सभी कर्मचारियों अधिकारियों तथा पत्रकारों को अनिवार्य रूप से मासिक का उपयोग करना होगा कार्यालय के अंदर सीमित लोग रहे , अधिवक्ताओं की संख्या भी सीमित रहे उन सभी बातों का खासतौर पर ध्यान रखना होगा ।

