दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना से दहला नगर, पुलिस ने किया मामला दर्ज…

खरसिया। 1 फरवरी की सुबह लगभग 10 बजे नगर के व्यस्ततम मार्ग मंगल बाजार रेलवे फाटक के सामने स्थित कांपलेक्स के ऊपर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े ग्राहक सेवा संचालक के ऊपर चाकुओं से कातिलाना हमला हुआ, मामले को देखते हुये प्रथम दृष्ट्या आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है, बहरहाल संचालक की रिपोर्ट पर चौकी पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक हेमंत ड़नसेना पिता शंकर लाल ड़नसेना अपने ग्राहक सेवा केंद्र के सामने बैठा धूप सेंक रहा था तभी दो युवक आये और पैसे निकालना है कहते हुये उसे बुलाया, जैसे ही संचालक अपने कार्यालय पहुंचा और कंप्यूटर में जैसे ही बैठा दोनों युवकों ने जान से मार देने की बात कहते हुये चाकू निकालकर संचालक के ऊपर हमला कर दिया जिससे उसके गाल, गर्दन तथा हाथ में गंभीर चोट आई, जैसे तैसे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने चाकू बाजी करने वाले के हाथ से चाकू छीना जिसके बाद दोनों आरोपी तत्काल वहां से फरार हो गए। हेमंत ड़नसेना को घायल स्थिति में खरसिया सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।

पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने दोनों युवको के विरूद्व भादवि की धारा 307, 34 के तहत मामला पंजीबद्व कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक आरोपियों को पहचानता है, जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
नंद किशोर गौतम (चौकी प्रभारी, पुलिस चौकी खरसिया)