बढ़ते महिला सम्बंधित अपराध के ग्राफ को कम करने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये IG एवं SP से अपराधों का लिया जायजा,कहा अवैध शराब की शिकायत मिली तो एसपी,राजपत्रित अधिकारी होंगे जिम्मेदार….

बिलासपुर। प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी ने बुधवार को प्रदेश के सभी आईजी एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई।
पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को आयोजित हुई विशेष बैठक में कई प्रकार के मुद्दों पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया ।इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी पुलिस अधीक्षको को दिए गए।
आपको बता दें कि डीजीपी महिला संबंधित अपराध को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे है,,सायद यही वजह है कि वे इसकी स्वयं मोनिटरिंग कर रहे है।इसी कड़ी में वे हर कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों की मॉनिटरिंग करके महिला संबंधित अपराधों का जायजा ले रहे है।इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश के डीजीपी सभी आईजी एवं पुलिस अधीक्षकों से मुखातिब हुए ।इस मौके पर महिलाओं की सुरक्षा ,लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों और इन पर अंकुश लगाने के बारे में आपस में रायशुमारी की गई और उन्हें निर्देशित किया गया।कहा गया कि महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए ताकि वह सुरक्षित और निडर होकर सड़कों पर चल सके ।
इसके साथ ही थानों में पड़े पेंडिंग मामलों पर भी पुलिस प्रशासन की मुखिया ने चिंता जाहिर करते हुए ऐसे सभी मामलों की जल्द से जल्द रोकथाम करने और इनके निराकरण करने के लिए आईजी एवं पुलिस कप्तानों को कहा गया ।
डीजीपी का सख्त फरमान अगर अवैध शराब की खबर मिली तो टीआई और राजपत्रित अधिकारी होंगे दोषी

डीजीपी ने अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने पुलिस अधीक्षको को कड़े शब्दों में कहा है। इसके बाद भी अगर राज्य के किसी जिले से शिकायत आई तो डीजीपी ने स्पष्ट कहा है कि इसकी जवाबदेही एसपी की होगी और राजपत्रित अधिकारी की विभागीय जांच कर क्षेत्र के थानेदार को निलंबित किया जाएगा। वही महिला संबंधी अपराध की जांच कार्रवाई में तेजी लाने के साथ डीजीपी ने विभाग में अपराधिक प्रवित्ति के पुलिस कर्मियों की कोई जगह नही होने की बात वीडियो कांफ्रेंसिंग में कही है।
डीजीपी के वीडियो कांफ्रेंसिंग में आईजी दीपांशु क़ाबरा,,एसपी प्रशांत अग्रवाल,,एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप,,एडिशनल एसपी ग्रामीण संजय ध्रुव,,डीएसपी स्नेहिल साहू समेत अन्य शामिल हुए।