नहीं रहे डॉक्टर राजेंद्र अग्रवाल

खरसिया। नगर के प्रतिष्ठित फर्म संत रामकुमार क्लिनिक के संचालक डॉक्टर राजेन्द्र अग्रवाल का 1 नवम्बर की रात को निधन हो गया, सामाजिक धार्मिक कार्यों में अग्रणी डॉक्टर राजेन्द्र एक कुशल चिकित्सक थे, उनके असमय निधन की खबर से पूरे नगर में शोक की लहर फैल गयी, मिलनसार डॉक्टर राजेन्द्र अपने पीछे एक पुत्र, दो पुत्री,नाती,पोतों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर ब्रम्हलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 3 नवम्बर को रायगढ़ में किया गया, कोरोना काल को देखते हुए घर पर बैठक स्थगित कर दी गयी है और स्नेहीजनों को अपने घरों से ही श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया गया है।