कोरोना के चलते देश में 70 फीसदी घटी सोने की मांग…

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अप्रैल-जून की तिमाही में सोने की मांग 70 फीसदी घटकर 63.7 टन रह गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के चलते सोने की मांग में गिरावट आई है। इससे पिछले साल यानी 2019 की दूसरी तिमाही में भारत में सोने की मांग 213.2 टन रही थी। विज्ञापनnullडब्ल्यूजीसी की ‘दूसरी तिमाही में सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट’ में कहा गया है कि मूल्य के हिसाब से दूसरी तिमाही में भारत में सोने की मांग 57 फीसदी घटकर 26,600 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 62,420 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में आभूषणों की मांग 74 फीसदी घटकर 168.6 टन से 44 टन पर आ गई।
वित्त विशेषज्ञ डॉक्टर रवि सिंह की राय
इस संदर्भ में वित्त विशेषज्ञ डॉक्टर रवि सिंह ने कहा कि भारत में सोने की डिमांड अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 26 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गई है। कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन से सोने की मांग में गिरावट आई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल-जून में सोने की डिमांड 70 फीसदी लुढ़की कर 63.7 टन रह गई यानी कुल 26 हजार 600 करोड़ का सोना खरीदा गया। सोने के गहनों के शौकीन भारतीयों की खरीदारी बेहद कम हो गई। भारत में निवेशकों में शेयर बाजार और गोल्ड के बीच कंफ्यूजन बनी रही। इससे लोगों ने गोल्ड पर सारा ध्यान देने की जगह पोर्टफोलियो का पुराना फॉर्मूला आजमाया।’
मूल्य के हिसाब से आभूषणों की मांग 63 फीसदी घटकर 18,350 करोड़ रुपये रह गई, जो 2019 की समान अवधि में 49,380 करोड़ रुपये थी। इसी तरह निवेश के लिए सोने की मांग 56 फीसदी घटकर 19.8 टन रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 44.5 टन थी। मूल्य के हिसाब से सोने की निवेश मांग 37 फीसदी घटकर 8,250 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 13,040 करोड़ रुपये थी।
डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक, भारत सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि, ‘दूसरी तिमाही में जहां सोने के दाम ऊंचाई पर थे, वहीं इस दौरान देश में महामारी की वजह से लॉकडाउन भी था। इन कारणों से देश में सोने की मांग 70 फीसदी घटकर 63.7 टन रह गई।’ उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर पहली छमाही में देश में सोने की मांग 56 फीसदी घटकर 165.6 टन रही है। यह वैश्विक रुख के अनुरूप है। हालांकि, इस दौरान गोल्ड ईटीएफ की खरीदारी में मामूली इजाफा हुआ।