रायपुर में ड्रग्स का पूरा खेल… ये है असली मास्टर माइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायपुर। ड्रग्स पेडलर्स मामले में राजधानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुम्बई से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है, इसे इस पूरे खेल मामले का मुख्य सरगना है. इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस कुछ देर में करने वाली है।
राजधानी पुलिस ड्रग्स मामले को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है इस मामले में पुलिस की 6 सदस्यीय टीम मुम्बई गई हुई थी वहीं से ड्रग्स मामले में अंर्तराष्ट्रीय पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है।
इस मामले में अब पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. अब इस नाइजीरियन को मिलाकर पुलिस ने 16 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
राजधानी के बैरन बाजार इलाके में दो आरोपियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था. इसके इनके निशानदेही पर पुलिस ने बिलासपुर बालोद दुर्ग सहित कई जिलों में छापेमार कार्रवाई करते हुए कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी से उक्त मुख्य आरोपी के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली थी. बताया जा रहा है कि ये नाइजीरियन लंबे समय से इस पूरे खेल में लिप्त था।
सूत्रों की माने तो मुंबई के कई नाइट क्लब में भी ये ड्रग्स की सप्लाई करता था।