छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 5.56 प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबॉडी

रायपुर, तीन अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 5.56 प्रतिशत लोगों में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ने वाली एंटीबॉडी मिली है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में संपन्न ‘सीरो सर्विलेंस’ की रिपोर्ट जारी की है। इसमें 5.56 प्रतिशत लोगों के शरीर में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ने वाली एंटीबॉडी मिली है। अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण के लिए आईसीएमआर की टीम द्वारा कुल 5083 नमूने एकत्र किए गए थे। इनमें से 283 नमूनों में एंटीबॉडी मिली है। इनमें आम लोगों के 97 और उच्च जोखिम समूह के 186 नमूने शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हर जिले से आम नागरिकों के औसतन 240 और उच्च जोखिम वाले वर्गों से 260 नमूने लिए गए थे। शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों से नमूने लिए गए थे। ‘सीरो सर्विलेंस’ की रिपोर्ट के अनुसार रायपुर जिले के 13.06 प्रतिशत, राजनांदगांव के 3.75 प्रतिशत, दुर्ग के 8.61 प्रतिशत, बिलासपुर के 7.2 प्रतिशत, जशपुर के 1.51 प्रतिशत, बलौदाबाजार-भाटापारा के 5.57 प्रतिशत, बलरामपुर-रामानुजगंज के 1.74 प्रतिशत, कोरबा के 2.79 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा के 8.2 प्रतिशत और मुंगेली के 3.64 प्रतिशत लोगों के शरीर में एंटीबॉडी मिली है। अधिकारियों ने बताया कि ‘सीरो सर्विलेंस’ के दौरान रायपुर जिले के दो विकासखंडों के तीन-तीन क्षेत्रों से एकत्र कुल 505 नमूनों में से 66 ‘पॉजिटिव’ पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अविभाजित बिलासपुर जिले के 500 नमूनों में से 36 में एंडीबॉडी मिली है जबकि जशपुर जिले के 524 नमूनों से आठ में, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 502 नमूनों में से 28 में एंटीबॉडी मिली हैं। इसी प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 515 नमूनों में में से नौ में एंटीबॉडी मिली है।