कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक किए जाने हेतु स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र…

खरसिया। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर के जागरूक युवा नितिन अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को पत्र लिखकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नाम सार्वजनिक किए जाने की माँग की है।
नितिन अग्रवाल ने इस माँग पर तर्क देते हुए यह भी कहा है कि प्रारम्भिक समय में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की व्यक्तिगत एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु तात्कालिक परिस्थितियों में नाम गुप्त रखा जाना आवश्यक था।किंतु वर्तमान समय में यह एक जनसामान्य का विषय बन चुका है।
वर्तमान परिस्थितियों में नाम सार्वजनिक किया जाना इसलिए आवश्यक है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सम्पर्क में आये व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले सकें एवं अन्य लोगों को भी संक्रमित होने से रोक सकें।इसके साथ साथ नितिन अग्रवाल ने दैनिक कमाई कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को निःशुल्क प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं विटामिन की दवाईयां दिए जाने की माँग ई मेल के द्वारा पत्र लिखकर की है।